पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यह जानकारी दी। हाल ही में महान शेन वार्न और रॉड मार्श की मौत के बाद क्रिकेट की दुनिया के लिए यह एक और दुखद झटका आया है। भारत के आईपीएल में वो डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 तक 26 टेस्ट और 198 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 46 वर्षीय खिलाड़ी शनिवार रात क्वींसलैंड राज्य के टाउन्सविले के बाहर एक कार दुर्घटना के शिकार हुए। कार में वो अकेले थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन कार के सड़क से फिसलने और लुढ़कने के बाद उनकी मौत हो गई।
पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। आईपीएल में खेल चुके इस हरफनमौला खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट प्रेमी कैसे भूल सकते हैं।

एंड्रयू साइमंड्स