loader

मोहन डेलकर आत्महत्या: बीजेपी नेता की हो सकती है गिरफ्तारी

दादरा नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में गुजरात के बड़े बीजेपी नेता और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मोहन डेलकर ने सुसाइड नोट में प्रफुल पटेल का नाम लिखा था जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने जाँच में तेज़ी दिखाते हुए प्रफुल पटेल से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। पटेल को मुंबई पुलिस बहुत जल्द समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अगर सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो इस केस में प्रफुल पटेल की गिरफ़्तारी भी हो सकती है।

इससे पहले कांग्रेस के नेताओं ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में बीजेपी के बड़े नेता एवं दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल पर कार्रवाई करने की मांग की थी। देशमुख ने कांग्रेस के इन नेताओं को आश्वासन दिया कि मोहन डेलकर मामले की जाँच तेजी से कराई जाएगी और इस मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 

ख़ास ख़बरें
अनिल देशमुख ने साथ ही इस ख़बर की भी पुष्टि कर दी कि मोहन डेलकर के सुसाइड नोट में प्रशासक प्रफुल पटेल का नाम लिखा हुआ है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात करने के बाद कहा कि एनडीए की सरकार पिछले काफ़ी समय से महाराष्ट्र के कई सांसदों और विरोधी पक्ष के नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का डर भी नेताओं को लगातार दिखाया जा रहा है। सावंत ने यह भी कहा कि गृह मंत्री देशमुख ने डेलकर आत्महत्या मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
उधर दिवंगत सांसद मोहन डेलकर के बेटे अभिनव डेलकर ने दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। ‘सत्य हिंदी डॉट कॉम’ से बातचीत में अभिनव ने कहा कि पिछले काफ़ी समय से उनके पिता पर प्रफुल पटेल द्वारा प्रशासन और पुलिस महकमे के माध्यम से दबाव डाला जा रहा था एवं गिरफ्तारी का भी डर दिखाया जा रहा था। 
अभिनव ने बताया कि उनके पिता आदिवासी लोगों के हित में काम कर रहे थे जिसके चलते प्रशासन के अधिकारियों ने उनके कामों में अड़ंगा डालकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की।
अभिनव ने साथ ही यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उसके पिता ने उसे बताया था कि दादरा नगर हवेली का कलेक्टर संदीप कुमार सिंह, एसपी शरद दराडे और डीवाईएसपी उसे परेशान कर रहे थे।  
ताज़ा ख़बरें

मोहन डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में इन सभी अधिकारियों का नाम भी लिखा है। कोरोना काल में भी डेलकर को अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम नहीं करने दिया गया था जिसके बाद से वो परेशान चल रहे थे। अभिनव ने साथ ही यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उनके पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रफुल पटेल की हरकतों के बारे में बताया था लेकिन उन्हें वहाँ से भी निराशा ही हाथ लगी थी। उसके बाद मोहन डेलकर ने लोकसभा से इस्तीफ़ा देने का मन बना लिया था। 

अब अभिनव डेलकर ने मुंबई पुलिस से माँग की है कि प्रफुल पटेल और प्रशासन के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके पिता को मौत के बाद न्याय मिले। बहुत जल्द मुंबई पुलिस अभिनव डेलकर, मोहन डेलकर के ड्राइवर और बॉडीगार्ड का बयान दर्ज करेगी।

महाराष्ट्र की कांग्रेस- एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त सरकार इस मामले में कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है क्योंकि बीजेपी और महा आघाडी की सरकार में पिछले काफ़ी दिनों से तनातनी चल रही है। यही कारण है कि कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने इस मामले को जोर शोर से उठाने का फ़ैसला किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें