हरियाणाः जाटों को बांटने की रणनीति क्या नाकाम हो गई, JJP का इतना विरोध क्यों?
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें भाजपा के लिए अब केकवॉक नहीं रह गई हैं। राज्य के तमाम गांवों में जेजेपी नेता गांवों में घुस नहीं पा रहे हैं। ऐलनाबाद में भाजपा के वाहन से उसके झंडे उतारकर जनता ने जला दिए है। लेकिन भाजपा ने जेजेपी को अलग चुनाव लड़वाकर जाटों को बांटने की जो रणनीति अपनाई, वो भी नाकाम होती दिख रही है। हरियाणा में जाट, किसान तय करेंगे भाजपा का भविष्य, पढ़िएः