60% अल्पसंख्यक वोटरों वाली कुंदरकी में सपा की जमानत जब्त कैसे?
उत्तर प्रदेश के जिस कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा को लोकसभा में 50000 की बढ़त मिली थी, जिसको लेकर सपा सांसद ने कह दिया था कि यहाँ कुत्ते के गले में भी सपा का पट्टा पहना दिया जाए तो वह जीत जाएगा, वहाँ आख़िर सपा की जमानत जब्त कैसे हुई, बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड वोट से कैसे जीते?