मणिपुर FIR: मैतेई महिलाओं ने मुझे पुरुषों को सौंपा, उन सब ने मेरा रेप किया
मणिपुर से पहली बार ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मैतेई महिलाओं के नामी संगठन की महिलाओं ने 18 साल की कुकी लड़की को पुरुषों के हवाले कर दिया, जिन्होंने उसके साथ शारीरिक क्रूरता की, पीटा और गैंगरेप किया। द हिन्दू ने यह पूरी कहानी एफआईआर के जरिए प्रकाशित की है।