जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का टिकट काटा, खीरू महतो जाएंगे राज्यसभा
जेडीयू के कद्दावर नेताओं में शुमार केंद्रीय मंत्री और पूर्व आईएएस आरसीपी सिंह का राज्यसभा में जाने का रास्ता जेडीयू ने रोक दिया है। रविवार को की गई घोषणा में उनकी जगह अब खीरू महतो राज्यसभा जाएंगे। इस घटनाक्रम से आरसीपी सिंह का केंद्र में मंत्री बने रहना मुश्किल होगा। एक ही तरीके से वो इस पद पर बने रहते हैं, अगर बीजेपी उनको अपने किसी कोटे से राज्यसभा में ले आए। फिलहाल नीतीश ने जेडीयू में आरसीपी सिंह की राजनीति को खत्म कर दिया है।