करूर में हुई भगदड़ के मामले में तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। अभिनेता से राजनेता बने जोसेफ विजय ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को खुला चैलेंज दे दिया है। भगदड़ को लेकर विजय ने कहा, 'सीएम साहब, अगर आपको हमसे बदला लेना है तो मेरे साथ जो चाहो कर लो। मेरे समर्थकों और पार्टी वर्कर्स को मत छुओ। मैं घर पर या ऑफिस में मिलूंगा।' यह बयान विजय की नई पार्टी तमिलागा वेट्री कझागम यानी टीवीके की रैली में हुई त्रासदी के तीन दिन बाद आया है, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई।