एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पानी की कमी से आम जनता बेहद परेशान है, वहीं वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से एक दिन पहले एक लाख 40 हज़ार लीटर पीने का पानी सड़कों को धोने के लिए बहा दिया गया। यह ख़बर उन सभी को झकझोरने वाली है जिनकी सुबह पानी के लिए सार्वजनिक नलों पर लंबी लाइनों में खड़े होने से होती है और फिर पूरा दिन और शाम से लेकर रात तक वे और उनके परिवार के लोग पानी के लिए जूझते रहते हैं।