यूपी का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। यूपी समेत पूरे देश में मुस्लिमों के संगठन आई लव मुहम्मद अभियान चला रहे हैं। लेकिन लखनऊ के गोमतीनगर में शनिवार को आई लव योगी आदित्यनाथ के होर्डिंग नज़र आए। यह अजब संयोग है कि इस होर्डिंग के लगने के बाद लखनऊ में विकसित यूपी कार्यक्रम हुआ, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में जो बातें कहीं, उससे यूपी का माहौल और गरमाने की आशंका है। योगी के भाषण के बाद बरेली में मुस्लिम युवकों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं।