उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गौतम पल्ली में शनिवार को भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राजीव दत्त वाजपेयी की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या उनकी बेटी ने की थी। वाजपेयी का आवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास से करीब 500 मीटर दूर है। इस घटना के सामने आने के बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया था लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में इसका खुलासा कर दिया कि हत्या कैसे हुई।