Satya Hindi News Bulletin। 19 जून, दोपहर तक की ख़बरें
- न्यूज़ बुलेटिन
- |
- 19 Jun, 2025
ईरान ने गुरुवार की सुबह बैलिस्टिक मिसाइल से इसराइल के बीर्शेबा में सोरोका मेडिकल सेंटर पर हमला किया। इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू कहा -कि आज सुबह ईरान के आतंकवादी तानाशाहों ने बेर्शेबा के सोरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं। नेतन्याहू ने कहा, "ईरान के तानाशाहों को इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी।