अंतरधार्मिक शादी करने पर युवक के पूरे परिवार और रिश्तेदार को जेल में डाल दिया गया। दरअसल, शादी करने वाले युवक-युवती उत्तर प्रदेश से भाग गए थे और दोनों को पुलिस नहीं ढूंढ पा रही थी। सवाल है कि आख़िर दोनों क्यों भाग गए थे? यह अकेला मामला नहीं है जहाँ अंतरधार्मिक शादी करने वाले या शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश से भाग गए। आख़िर ऐसे जोड़ों को उत्तर प्रदेश को छोड़ना क्यों पड़ रहा है?
किस डर से यूपी छोड़ रहे हैं अंतरधार्मिक शादी करने वाले?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Dec, 2020
अंतरधार्मिक शादी करने पर युवक के पूरे परिवार और रिश्तेदार को जेल में डाल दिया गया, लेकिन शादी करने वाले युवक-युवती नहीं मिल पाए थे। आख़िर दोनों क्यों भाग गए थे?

क्या यह इसलिए है कि उत्तर प्रदेश में अंतरधार्मिक विवाह अब एक डरावना सपना हो गया है? दोस्त की एक पार्टी से साथ लौट रहे हिंदू और मुसलिम युवक व युवती पर ग़ैरक़ानूनी धर्मांतरण क़ानून लगाने का क्या संदेश है? ऐसी ही शादी के एक अन्य मामले में लड़की द्वारा गर्भपात का आरोप लगाया गया। युवक और उसके भाई को जेल में डाला गया था। यूपी में क़रीब-क़रीब हर जगह ऐसे युवक-युवतियों पर नज़र रखे जाने का मामला आ रहा है।