अंतरधार्मिक शादी करने पर युवक के पूरे परिवार और रिश्तेदार को जेल में डाल दिया गया। दरअसल, शादी करने वाले युवक-युवती उत्तर प्रदेश से भाग गए थे और दोनों को पुलिस नहीं ढूंढ पा रही थी। सवाल है कि आख़िर दोनों क्यों भाग गए थे? यह अकेला मामला नहीं है जहाँ अंतरधार्मिक शादी करने वाले या शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश से भाग गए। आख़िर ऐसे जोड़ों को उत्तर प्रदेश को छोड़ना क्यों पड़ रहा है?