उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले के 28 साल के मुहम्मद जावेद के 14 नज़दीकी रिश्तेदार जेल में हैं। जावेद की कपड़े की दुकान है। दुकान के पास ही 21 साल की युवती से जावेद को प्रेम हो गया। 17 नवंबर, 2020 को युवती घर से भाग गई और कथित रूप से धर्म परिवर्तन कर विवाह कर लिया। मामले में मुख्य आरोपी जावेद फ़रार है। पुलिस ने इस मामले में और 5 लोगों पर 25,000 रुपये का इनाम रखा है और अभियुक्तों को तलाश रही है।