ऐसे समय जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से इस्तीफ़े की माँग की जा रही है, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है।
अजय मिश्रा दिल्ली तलब, अमित शाह से मुलाक़ात की
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अजय मिश्रा से मुलाकात की है, जिनके बेटे पर लखीमपुर में लोगों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा है। इस मुलाकात का क्या मतलब है?

यह मुलाक़ात ऐसे समय में हो रही है जब इस बात की अटकलें तेज हैं कि सरकार मौजूदा संकट से निपटने के लिये अजय मिश्रा का इस्तीफ़ा ले सकती है।
लखीमपुर की घटना की वजह से मोदी सरकार, बीजेपी और योगी सरकार की काफ़ी किरकिरी हो रही है। और इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बात का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।
लखीमपुर की घटना की वजह से मोदी सरकार, बीजेपी और योगी सरकार की काफ़ी किरकिरी हो रही है। और इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बात का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।
यहाँ यह बता दे कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर ही आरोप लगा है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों पर तेज़ रफ़्तार से अपनी गाड़ी चढा कर उन्हें रौंद दिया।