उन्नाव में मदरसे के छात्रों से जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने और ऐसा न करने पर कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फ़ुटेज और जाँच से पता चला है कि एफ़आईआर में जिन लोगों के नाम हैं, वे लोग मौक़े पर मौजूद ही नहीं थे। मदरसे के छात्रों की कुछ दूसरे लोगों के समूह के एक व्यक्ति के साथ बहस हुई थी जिसने झगड़े का रूप ले लिया।