सेक्युलरिज्म को अपनी राजनीति का आधार बताने वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को आख़िर ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी कि उसने मालेगांव बम धमाकों के अभियुक्त को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। न सिर्फ़ शामिल किया बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश में जेडीयू की पूर्व सैनिक सेल का राज्य संयोजक भी नियुक्त कर दिया। अभियुक्त का नाम रमेश उपाध्याय है और वह आर्मी में मेजर रह चुके हैं।