सेक्युलरिज्म को अपनी राजनीति का आधार बताने वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को आख़िर ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी कि उसने मालेगांव बम धमाकों के अभियुक्त को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। न सिर्फ़ शामिल किया बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश में जेडीयू की पूर्व सैनिक सेल का राज्य संयोजक भी नियुक्त कर दिया। अभियुक्त का नाम रमेश उपाध्याय है और वह आर्मी में मेजर रह चुके हैं।
मालेगांव धमाकों का अभियुक्त जेडीयू में शामिल, उठे सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Oct, 2020
सेक्युलरिज्म को अपनी राजनीति का आधार बताने वाली जेडीयू को आख़िर ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी कि उसने मालेगांव बम धमाकों के अभियुक्त को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।

2008 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के मुसलिम बहुल आबादी वाले इलाक़े मालेगांव में कई जगहों पर बम धमाके हुए थे। महाराष्ट्र एटीएस ने रमेश उपाध्याय के अलावा बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, लेफ़्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया था। हालांकि 2017 में उपाध्याय को जमानत मिल गई थी लेकिन इस मामले में एनआईए की स्पेशल अदालत में मुक़दमा अभी भी चल रहा है। इन धमाकों में 6 लोगों की जान गई थी और 100 से अधिक लोग जख्मी हुए थे।