पिछले महीने भी मायावती ने गठबंधन बनाने की अफवाहों को खारिज कर दिया था क्योंकि कई नेताओं द्वारा बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे थे। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने पिछले महीने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई में शामिल होने के लिए बीएसपी के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हैं।