देश के कथित राष्ट्रीय मीडिया ने सोमवार को दो खबरें बताईं।
मोहन भागवत-योगी की गोरखपुर मुलाकातः एक खबर कई नजरिेए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन गोरखपुर में गुजार कर चले गए और कोई बड़ी खबर नहीं बनी। लेकिन एक खबर बनी कि भागवत और योगी 30 मिनट तक बंद कमरे में बात करते रहे। लेकिन मीडिया के बड़े वर्ग ने यही खबर बताई को दोनों की कोई मुलाकात नहीं हुई। अब सवाल यह है कि अगर मुलाकात हुई है तो दोनों ने क्या खिचड़ी पकाई, जिसकी खबर मोदी-शाह को नहीं है। दूसरा सवाल है कि अगर मुलाकात नहीं हुई तो क्यों नहीं हुई, क्या योगी के जाने के दिन नजदीक आ गए हैं। पढ़िएः

योगी और मोहन भागवत
























