उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक व्यक्ति के शव को कूड़े की गाड़ी में डाल दिया गया। व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनवर था और वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले थे। बताया गया है कि वहां पर एंबुलेंस भी थी लेकिन उसके स्टाफ़ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से शव को छूने से मना कर दिया। हालांकि इस बात का पता नहीं चला है कि अनवर को कोरोना था या नहीं।