उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा पर झाँसी ज़िले में दो दिनों में हज़ारों की तादाद में बाहर से लौट रहे मज़दूर फँसे हुए हैं। अचानक पहुँचे उन मज़दूरों को झाँसी में रोक लिया गया और आगे नहीं जाने दिया गया।
बड़ी तादाद में लोगों को बिस्किट खाकर ही काम चलाना पड़ा। शनिवार देर शाम कुछ सामाजिक संगठनों की ओर से ज़रूर खाने के कुछ पैकेट बाँटे गए। जो मज़दूर पैदल ही अपने घरों के लिए चल दिए हैं उनके पास खाने-पीने को कुछ नहीं है और न ही अब रास्ते में किसी तरह की गुँज़ाइश है।