बीजेपी ने फिरोजाबाद नगर निगम की पार्षद विनीता अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। विनीता अग्रवाल ने बच्चा चोरी करने वालों से 7 महीने के बच्चे को खरीदा था। विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने इसके लिए 1.80 लाख रुपए दिए थे। इस दंपति के पास एक बेटी थी और वे एक बेटा चाहते थे।
बीजेपी नेता ने खरीदा था चोरी हुआ बच्चा, पार्टी से निष्कासित
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Aug, 2022
बीजेपी नेता विनीता अग्रवाल और उनके पति ने बच्चे के मामले में क्या सफाई दी थी?

हालांकि दंपति ने दावा किया था कि उन्होंने बच्चे को गोद लिया था और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्चे को चोरी किया गया है या उसका अपहरण किया गया है।
बच्चा चोरी होने के बाद उसे खरीदे जाने की घटना में बीजेपी नेता का नाम सामने आने को लेकर अच्छा खासा बवाल सोशल मीडिया पर हुआ था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी के नेता ऑपरेशन लोटस चलाने के अलावा बच्चे चोरी के काम में भी शामिल होने लगे हैं।