सपा ने पहले ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर सहित सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जहां से उसने सुंबुल राणा को मैदान में उतारा है। मीरापुर की घोषणा गुरुवार को की गई। कांग्रेस यह सीट मांग रही थी। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें खैर और गाजियाबाद देने को तैयार हैं।