उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थानीय पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राघवेंद्र बाजपेयी दैनिक जागरण के स्थानीय संवाददाता थे। लेकिन जिस तरह से यह हत्या की गई, वो महत्वपूर्ण है। परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है।