अब जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 टालने की याचिका को खारिज कर दिया है, यह साफ हो गया है कि लोकतंत्र का यह महापर्व अपने नियत समय पर ही होगा।
यूपी पंचायत चुनाव 2021 : कब कहाँ होगा मतदान
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अब जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 टालने की याचिका को खारिज कर दिया है, यह साफ हो गया है कि लोकतंत्र का यह महापर्व अपने नियत समय पर ही होगा।

अदालत ने कहा है कि चुनाव की तमाम तैयारियाँ पूरी हो गई हैं और आचार संहिता भी लागू कर दी गई हैं। ऐसे में चुनाव नहीं टाला जा सकता है।
दूसरी ओर राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े कोरोना निर्देश जारी किए हैं और उनका सख़्ती से पालन करने को कहा है। इसके पहले ही राज्य सरकार ने कोरोना से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए थे।