यूरोपीय राष्ट्र स्लोवाकिया के 56 वर्षीय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार, 15 मई की शाम चहल- पहल भरे सार्वजनिक स्थल पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी गयीं। गोली दागने वाला कोई पेशेवर हत्यारा या किसी आतंकी गिरोह का सदस्य नहीं, वरन सिंटुला पकी उम्र का एक स्लोवाक कवि है। नाम जुराज सिंटुला। आयु 71 वर्ष। खाते में कविताओं की तीन किताबें...।