कल जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएँगे तो क्या एग़्जिट पोल ग़लत साबित हो जाएँगे? पहले भी कई बार एग़्जिट पोल ग़लत साबित हुए हैं। क्या मनोज तिवारी का 48 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा सच साबित होगा? क्या साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, शाहीन बाग़ जैसे मुद्दे बीजेपी के लिए चल गए? देखिए आशुतोष की बात में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश के साथ चर्चा।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।