पठान फ़िल्म की कामयाबी क्या महज एक फ़िल्म की कामयाबी है या फिर उस नैरेटिव का जवाब है जो समाज में धर्म की ठेकेदारी कर रहे हैं या जो नफ़रत की दुकान चला रहे हैं ? अब सूचना प्रसारण मंत्री फ़िल्म बहिष्कार संस्कृति की निंदा कर रहे हैं और भारतीय फ़िल्मों के साफ्ट पावर का ज़िक्र कर रहे हैं ? पहले क्यों नहीं किया दखल ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।