गुजरात में मुस्लिम कुल आबादी का तक़रीबन 9% से कुछ ज़्यादा है । लेकिन विधानसभा में उनकी मौजूदगी न के बराबर है ? बीजेपी मुस्लिमों को चुनाव लड़ने के लिये टिकट नहीं देती । कांग्रेस ने इस बार 182 में से सिर्फ़ 5 सीटों पर टिकट दिये हैं । क्यों गुजरात में मुस्लिम पूरी तरह से हाशिये में है ? क्या ओवैसी मुस्लिमों को आवाज़ दे रहे हैं या फिर वो बीजेपी को जिताने के लिये हैं ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।