चीन और इटली से प्राप्त नए डेटा से पता चला है की कोरोना से संक्रमित 80% लोगों को पता भी नहीं चलता कि वो संक्रमित हैं। द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बी ऐम जे) के ताज़ा अंक में प्रकाशित एक रिपोर्ट ये बताया गया है।कोरोना का संक्रमण बिना लक्षण वाले लोगों से भी हो सकता है। आज ये सवाल भी उठ रहा है की क्या 14 दिनो के लॉक डाउन के बाद कोरोना का ख़तरा ख़त्म हो जाएगा ? ऐसे कुछ गम्भीर सवालों पर हमने ब्रिटेन की वरिष्ठ डाक्टर रेणु जैनर से बातचीत की। पेश है शैलेश की रिपोर्ट।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक