महाराष्ट्र में मोदी-शाह की जोड़ी चित हुई। शरद पवार के आगे शाह क्यों फ़ेल हो गए? शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में कैसे पहुँच गई। क्या झारखंड में भी हालत ख़राब होगी? क्या यह पूरे देश में बीजेपी के लिए ख़तरे की घंटी है? सत्य हिंदी पर देखिए आशुतोष की बात।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।