नेहरू को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है । ये अफ़वाहें जानबूझकर फैलाई जाती है, उनकी छवि को धूमिल करने के लिये । हाल में क़ानून मंत्री किरण रिजीजू ने नेहरू को कश्मीर समस्या के लिये ज़िम्मेदार ठहराया । क्या वाक़ई नेहरू देश के बँटवारे के लिये ज़िम्मेदार थे ? क्या उन्होंने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था ? आशुतोष ने ऐसे ढेरों सवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल से पूछे और जाना सचाई क्या है ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।