सलमान रुश्दी के हमलावर को 25 साल की जेल
- वीडियो
- |
- 17 May, 2025

सलमान रुश्दी पर 2022 में न्यूयॉर्क में हमला करने वाले हादी मतर को 25 साल की सजा मिली। चौटौक्वा में व्याख्यान के दौरान चाकू से हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी गई। अदालत ने मतर को हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया। रुश्दी की आत्मकथा “नाइफ” उनकी हिम्मत दर्शाती है। यह सजा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करती है।


























