डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने । शपथ लेते ही अपना एजेंडा ज़ाहिर किया । प्रवासियों पर ढाँहेंगे क़हर और विदेश व्यापार में अमेरिका First का नियम होगा लागू और भारत को हो सकता है काफी नुकसान ? क्या मोदी से दोस्ती का दावा एक ढकोसला था ? भारत को लिये क्या है संदेश ? मोदी को क्यों नहीं बुलाया शपथ ग्रहण में ? क्या मोदी से है नाराज और लेंगे बदला ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद शर्मा, प्रो एस डी मुनि और शिकागो से मयंक छाया ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।