चुनाव आयोग बिहार में जिस एसआईआर को लेकर चौतरफ़ा घिरा है और जिसकी जमकर आलोचना हो रही है, उसको अब पश्चिम बंगाल में लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग यानी ईसीआई ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को इस प्रक्रिया को तेजी से और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए कमर कसने का निर्देश दिया है। बंगाल में यह क़दम बिहार में SIR के दौरान हुई कथित गड़बड़ियों और बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायतों के बाद उठाया गया है। बिहार में आई कथित गड़बड़ियों ने देश भर में मतदाता अधिकारों और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।