डायमंड हार्बर का चुनाव इस बार फंस गया है। टीएमसी इसे आदर्श लोकसभा सीट बताती है, वहीं भाजपा ने इसे 'हिंसा की प्रयोगशाला' कहा है। सीपीएम भी यही आरोप टीएमसी पर लगाती है। आम चुनाव 2024 के अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें बंगाल से आई हैं। इनके मुकाबले यूपी और बिहार में उतनी हिंसा नहीं हुई। पहले यूपी और बिहार चुनावी हिंसा में सबसे आगे होते थे।
डायमंड हार्बरः टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की राह आसान नहीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट इस बार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी के लिए आसान नहीं है। टीएमसी में नंबर 2 का दर्जा रखने वाले अभिषेक के लिए भाजपा ने कई रणनीतियां बनाई हैं। भाजपा ने उनकी छवि खराब करने की भी कोशिश की। लेकिन ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई। जानिए क्या हैं वहां के चुनावी समीकरणः

टीएमसी प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी