डायमंड हार्बर का चुनाव इस बार फंस गया है। टीएमसी इसे आदर्श लोकसभा सीट बताती है, वहीं भाजपा ने इसे 'हिंसा की प्रयोगशाला' कहा है। सीपीएम भी यही आरोप टीएमसी पर लगाती है। आम चुनाव 2024 के अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें बंगाल से आई हैं। इनके मुकाबले यूपी और बिहार में उतनी हिंसा नहीं हुई। पहले यूपी और बिहार चुनावी हिंसा में सबसे आगे होते थे।