loader

बीजेपी सरकार मिलावटी, तबाह कर रही है अर्थव्यवस्था: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी नीत सरकार को मिलावटी करार दिया है और कहा है कि वह भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है। उन्होंने बीजेपी पर नोटबंदी जैसे फ़ैसलों लेने, विपक्ष को चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने और देश की अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन करने का आरोप लगाया।

ममता बनर्जी पुरुलिया ज़िले में टीएमसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रही थीं। ममता ने कहा, 'केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार मिलावटी है। उन्होंने नोटबंदी जैसे विनाशकारी फ़ैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। यह एक बड़ा घोटाला था।' 

ताज़ा ख़बरें

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी दल एक सुर में मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते रहे हैं। देश में बढ़ी बेरोजगारी के लिए भी मोदी सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है। 

दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नकली नोटों में बेतहाशा बढ़ोतरी की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा था कि 'नोटबंदी की एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण सफलता अर्थव्यवस्था की टोर्पेडिंग (तबाही) है'।

राहुल ने यह टिप्पणी तक की जब आरबीआई ने एक रिपोर्ट में कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 500 रुपए के नकली नोट 101.9% ज़्यादा और 2 हजार रुपए के नकली नोट 54.16% ज़्यादा हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की प्रमुख वजहों में से एक नकली नोटों पर नकेल कसना बताया था। 

राहुल गांधी दावा करते रहे हैं कि अर्थव्यवस्था से एकाएक नोटों के निकाले जाने के बाद अर्थव्यवस्था में सुस्ती आ गई। लोगों के पास खरीदने को पैसे नहीं थे और इस वजह से मांग कम हुई।

कहा जाता है कि जब नोटबंदी के आघात से अर्थव्यवस्था उबर ही रही थी कि जीएसटी यानी माल एवं सेवा कर को भी सही तरीक़े से नहीं लागू किए जाने से मार पड़ी। 

इन दो झटकों से अर्थव्यवस्था उबर ही रही थी कि कोरोना महामारी का असर हुआ। इस दौरान सरकार ने अचानक से लॉकडाउन लगा दिया और इससे भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। अब जब उन झटकों से अर्थव्यवस्था से उबर रही है तब महंगाई के बेकाबू होने की ख़बरें आ रही हैं। और इस बीच अब नोटबंदी और जीएसटी लागू किए जाने के असर की जब तब रिपोर्टें आ रही हैं। 

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

बहरहाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल के पुरुलिया में कहा कि देश के नागरिक केंद्र की जनविरोधी सरकार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में बीजेपी के लिए अब 'नो एंट्री' होगी।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ममता ने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर दूं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए कोई प्रवेश नहीं होगा। इसे जाना होगा। बीजेपी के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें