प्रतीकात्मक तसवीर।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण में शनिवार को छह ज़िलों की जिन 45 सीटों के लिए मतदान होना है उनमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और अबकी सत्ता की प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरी बीजेपी के बीच काँटे की टक्कर है।
बीते विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने आरक्षित सीटों में से 60 पर कब्जा जमाया था। बाक़ी में से 10 लेफ्ट को मिली थी और आठ कांग्रेस को। तब उन इलाक़ों में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला था।