मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के शोर-शराबे के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सिर्फ सात मिनट में अपना अभिभाषण ख़त्म किया और सदन से बाहर निकल गए। इस दौरान बीजेपी के विधायक शोर मचाते रहे और चुनाव बाद की राजनीतिक हिंसा का मुद्दा उठाते रहे।
बंगाल : बीजेपी के शोरगुल के बीच राज्यपाल ने 7 मिनट में ख़त्म किया अभिभाषण
- पश्चिम बंगाल
- |
- 2 Jul, 2021
मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के शोर-शराबे के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सिर्फ सात मिनट में अपना अभिभाषण ख़त्म किया और सदन से बाहर निकल गए।

राज्यपाल ज्योंही अभिभाषण के लिए खड़े हुए, बीजेपी सदस्य अपनी-अपनी सीट पर खड़े हो गए और शोर मचाने लगे, नारेबाजी करने लगे। उन्होंने हाथ में पोस्टर ले रखे थे, जिन पर चुनाव बाद हिंसा के बारे में लिखा गया था।
राज्यपाल ने अभिभाषण शुरू किया और पढ़ते रहे, वे थोड़ी देर के लिए रुक गए। स्पीकर बिमान बनर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उन्होंने थोड़ी सी बात की और लिखा हुआ अभिभाषण फिर पढ़ने लगे।
लेकिन बीजेपी सदस्यों का शोरगुल जारी रहा। लगभग सात मिनट में ही राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा किया और तेज़ी से सदन से बाहर निकल गए।