पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मतदाता सर्वे से पहले बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों से 500 टीमें बंगाल में ला रही है। उन्होंने कहा कि यह सब राज्य में अगले साल चुनाव से पहले एनआरसी लाने की साज़िश है।
बंगाल में SIR: ममता बोलीं- बीजेपी बाहर से 500 टीमें ला रही है, NRC की साज़िश
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Aug, 2025
बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी 500 टीमें भेज रही है और इसके ज़रिए NRC लागू करने की साज़िश रची जा रही है।

ममता बनर्जी वोटर लिस्ट विशेष निरीक्षण
ममता ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी लागू करने की साज़िश रची जा रही है। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को एनआरसी लागू करने का एक छिपा हुआ प्रयास करार दिया। ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह मतदाता सूची में हेरफेर करने और बंगाल के लोगों को बांग्लादेशी करार देकर उनके मताधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है।