न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला हुआ है। यह हमला मंगलवार को हुआ है। भारत के दूतावास ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि वह मामले की जांच कर रही पुलिस के संपर्क में है। दूतावास ने कहा है कि इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले कनाडा में गाजियाबाद के एक छात्र की हत्या कर दी गई थी।