अफ़ग़ानिस्तान में बदले हालात के बीच मुल्क़ छोड़ने वाले पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी सामने आए हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मुल्क़ को छोड़ने की वजह भी बताई है। बुधवार रात को यूएई ने जब इस बात की पुष्टि की कि ग़नी और उनका परिवार उनके मुल्क़ में है, उसके बाद ग़नी ने वीडियो संदेश जारी किया। यूएई ने कहा है कि ग़नी और उनके परिवार को मानवीय आधार पर यहां आने की इजाजत दी गई है।
यूएई में हैं अशरफ़ ग़नी, मुल्क़ वापस लौटने की इच्छा जताई
- दुनिया
- |
- 19 Aug, 2021
गनी ने कहा है कि अगर वे मुल्क़ नहीं छोड़ते तो हालात बदतर हो सकते थे और उनका निर्वासित रहने का कोई इरादा नहीं है।

गनी ने कहा है कि अगर वे मुल्क़ नहीं छोड़ते तो हालात बदतर हो सकते थे और उनका निर्वासित रहने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह घर वापसी के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अभी वहां से बाहर हैं इस वजह से ख़ूनख़राबा और अफ़रा-तफरी का माहौल रुका हुआ है।
‘पैसे ले जाने की बात झूठी’
पूर्व राष्ट्रपति ने इस बात से भी इनकार किया कि मुल्क़ को छोड़ने से पहले वे अपने साथ बहुत सारा पैसा ले गए। उन्होंने कहा कि इस बात की यूएई के अफ़सरों से तसदीक की जा सकती है। ग़नी ने कहा कि यहां तक कि उनके पास अपने जूते बदलने का भी वक़्त नहीं था।