बांग्लादेश में माहौल फिर से बेहद गरम हो गया है। लोग सड़कों पर हैं। दुकानें तोड़ी जा रही हैं। लूटी जा रही हैं। कमाल की बात है कि इस बार मामला न तो चुनाव से जुड़ा हुआ है, न ही लोग किसी किसी घरेलू मांग को लेकर नाराज़ हैं। ये मामला है फ़िलिस्तीन के समर्थन का।
बांग्लादेश में बाटा, केएफसी, पिज्जा हट के आउटलेट क्यों जलाए जा रहे हैं, जानिए वजह
- दुनिया
- |
- 10 Apr, 2025
बांग्लादेश में भीड़ ने केएफसी, बाटा, पिज्जा हट जैसी बड़े आउटलेट में तोड़फोड़ और लूटपाट की। ढाका और अन्य शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को इज़रायल से संबंध होने के कारण निशाना बनाया गया।

ढाका में केएफसी आउटलेट पर हमला