यूक्रेन संकट क्या पूरे यूरोप के लिए बड़े ख़तरे की घंटी है? ब्रिटेन तो कम से कम ऐसा ही मानता है। ब्रिटेन ने कहा है कि रूस में यूक्रेन का संभावित हमला वहीं तक नहीं रहेगा, बल्कि उसकी योजना उन देशों तक के लिए है जो पहले सोवियत संघ का हिस्सा थे और फिर अलग हो गए हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन ने यह भी कहा है कि रूस की यूरोप में 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी है।