इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अजीबोगरीब विरोध का सामना करना पड़ा। नेतन्याहू भाषण देने आए तो कुर्सियाँ खाली हो गईं। अचानक से राजनयिकों ने वाकआउट कर दिया। खाली कुर्सियों के बीच ही नेतन्याहू ने भाषण दिया। राजनयिकों ने वाकआउट का यह विरोध इसराइल की ग़ज़ा में कार्रवाई और फिलिस्तीन पर उसकी नीति को लेकर किया। खाली कुर्सियों के बीच ही नेतन्याहू ने ग़ज़ा में युद्ध को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, 'हमें ग़ज़ा में काम तेजी से पूरा करना होगा।'