इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अजीबोगरीब विरोध का सामना करना पड़ा। नेतन्याहू भाषण देने आए तो कुर्सियाँ खाली हो गईं। अचानक से राजनयिकों ने वाकआउट कर दिया। खाली कुर्सियों के बीच ही नेतन्याहू ने भाषण दिया। राजनयिकों ने वाकआउट का यह विरोध इसराइल की ग़ज़ा में कार्रवाई और फिलिस्तीन पर उसकी नीति को लेकर किया। खाली कुर्सियों के बीच ही नेतन्याहू ने ग़ज़ा में युद्ध को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, 'हमें ग़ज़ा में काम तेजी से पूरा करना होगा।'
संयुक्त राष्ट्र: नेतन्याहू भाषण देने आए तो राजनयिकों ने किया वाकआउट, खाली कुर्सियों से स्वागत!
- दुनिया
- |
- 26 Sep, 2025
संयुक्त राष्ट्र में भाषण के दौरान राजनयिकों के वाकआउट के बावजूद इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ग़ज़ा में सैन्य अभियान जल्द पूरा किया जाएगा।

नेतन्याहू भाषण देने आए तो राजनयिकों ने किया वाकआउट
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र चल रहा है। नेतन्याहू जैसे ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर पहुंचे, अरब लीग के देशों, कई अफ्रीकी और कुछ यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों ने सभागार छोड़ दिया। यह वाकआउट इसराइल की ग़ज़ा में चल रही सैन्य कार्रवाई और इसके परिणामस्वरूप होने वाली मानवीय त्रासदी के खिलाफ एक साफ़ विरोध था। सभागार में मौजूद कुछ इसराइली प्रतिनिधियों ने तालियों और उत्साहवर्धन के साथ इसका जवाब देने की कोशिश की, लेकिन खाली कुर्सियों ने इसराइल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय अलगाव को उजागर कर दिया।