हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने एक शोध में कहा है कि आशंका है कि चीन में कोरोना वायरस पिछले साल अगस्त से ही फैल रहा होगा। इसका शोध सैटेलाइट की तसवीरों, अस्पताल में आने वाले लोगों के पैटर्न और सर्च इंजन के डाटा के आधार पर किया गया है। हालाँकि चीन ने इस शोध को 'हास्यास्पद' क़रार दिया है।
चीन में पिछले साल अगस्त से ही कोरोना वायरस फैल रहा होगा: हार्वर्ड का शोध
- दुनिया
- |
- 9 Jun, 2020
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने एक शोध के बाद कहा है कि आशंका है कि चीन में कोरोना वायरस पिछले साल अगस्त से ही फैल रहा होगा।

अनुसंधान ने वुहान में उस अस्पताल की पार्किंग की सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग किया जहाँ इस बीमारी की पहचान पहली बार 2019 के आख़िर में हुई थी। अनुसंधान में सर्च इंजन पर खाँसी और दस्त जैसे लक्षण से जुड़े प्रश्नों के डेटा का भी इस्तेमाल किया गया। इसने अगस्त 2019 में अस्पताल की कार पार्किंग में वृद्धि दिखाई। शोध में कहा गया है कि 'अगस्त में दस्त के लिए सर्च में एक अद्वितीय वृद्धि देखी गई जो पिछले फ्लू के मौसम में कभी नहीं देखी गयी थी।