हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने एक शोध में कहा है कि आशंका है कि चीन में कोरोना वायरस पिछले साल अगस्त से ही फैल रहा होगा। इसका शोध सैटेलाइट की तसवीरों, अस्पताल में आने वाले लोगों के पैटर्न और सर्च इंजन के डाटा के आधार पर किया गया है। हालाँकि चीन ने इस शोध को 'हास्यास्पद' क़रार दिया है।