पाकिस्तान की सांसद कृष्णा कुमारी दया भील के गांव में पहुंचीं।
पाकिस्तानी सांसद कृष्णा कुमारी भील महिलाओं से बात करती हुईं
सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22,10,566 लोग रहते हैं, जो देश की कुल आबादी 18,68,90,601 का सिर्फ 1.18 प्रतिशत है।