पूर्वी लद्दाख के सीमांत भारतीय इलाकों पर जिस तरह कब्जा कर चीन ने भारत से पंगा लिया है, क्या इसके नतीजे के तौर पर हम चीनी स्वप्न को ध्वस्त होते हुए देखेंगे?
क्या भारत ने चीन के सपने पर ब्रेक लगा दिया है?
- दुनिया
- |
- |
- 8 Jul, 2020

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ह्वाबे पर अपने यहाँ रोक लगाई थी। ब्रिटेन ने ह्वाबे को पिछले साल 5-जी का लाइसेंस दिया था, उससे भी ह्वाबे को हाथ धोना पड़ेगा क्योंकि कोरोना की वजह से ब्रिटेन में भी चीन के ख़िलाफ़ भारी गुस्सा है।