इजराइली सरकार ने बुधवार सुबह चार दिनों के एक आंशिक सीजफायर को मंजूरी दे दी। हमास इसके बदले 239 बंधकों में से 50 को रिहा करेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक की शुरुआत में कहा, "आज हमने एक कठिन निर्णय लिया है, लेकिन यह एक सही निर्णय है।" हालांकि पश्चिमी मीडिया ने 50 बंधकों को रिहा किए जाने की बात कही है। इस समझौते में कतर ने भूमिका निभाई है। इस बीच अल जजीरा ने कहा कि गजा पर इजराइल की बमबारी जारी है।
ग़ज़ा में इजराइल 4 दिन युद्ध रोकेगा, हमास 50 बंधक रिहा करेगा
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल और हमास के बीच बुधवार को युद्ध रोकने का 4 दिनों का अस्थायी समझौता हो गया। इसके बदले हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। इजराइली कैबिनेट ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है। इस समझौते में कतर की भूमिका रही है। अमेरिका ने भी इस समझौते की पुष्टि की है। लेकिन डील होने के बाद भी इजराइल ने गजा में बमबारी की।
