पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली (संसद) में अब नए प्रधानमंत्री का चुनाव सोमवार को होगा। पूरी उम्मीद है कि शहबाज़ शरीफ को ही नया नेता चुना जाएगा। नए पीएम का चुनाव करने के लिए नेशनल असेंबली का सत्र दोपहर 2 बजे बुलाया गया है। यह सत्र पहले सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होने वाला था।
पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव आज, शहबाज़ ही बनेंगे
- दुनिया
- |
- 11 Apr, 2022
पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में कल नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा।

पाकिस्तानी संसद के सचिवालय के अनुसार, इस पद के तमाम दावेदार रविवार दोपहर 2 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। आज दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नए शेड्यूल के मुताबिक नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव सोमवार को होगा।