अल जज़ीरा की मशहूर रिपोर्टर शिरीन अबू अक्लेह उर्फ शिरीन नासरी को बुधवार को इजरायली सैनिकों ने गोली मार दी। दरअसल, वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर पर छापेमारी इजरायल ने छापेमारी की थी, शिरीन उसको कवर करने गई थीं, इसी दौरान उन्हें इजरायली फौज ने गोली मार दी। जेनिन इलाका फिलिस्तीन के कब्जे में आता है। अल जज़ीरा ने कहा कि 51 साल की शिरीन नासरी को, जो चैनल की अरबी समाचार सेवा में की प्रमुख थीं, इजरायली सैनिकों ने "जानबूझकर" गोली मार दी गई। यह हत्या है। पूरी दुनिया में लोग शिरीन की हत्या की निन्दा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इजरायल के खिलाफ गुस्से को जता रहे हैं।


क़तर के सहायक विदेश मंत्री लोलवाह अल खातेर ने कहा कि शीरीन ने प्रेस वाली जैकेट पहनी हुई थी। उन्हें इजयालियों ने चेहरे पर गोली मारी है। यह राज्य प्रायोजित इजरायली आतंकवाद है। इजरायल को बिना शर्त किसी भी तरह की मदद बंद होना चाहिए। 

इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने उत्तरी वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों के गढ़ जेनिन शरणार्थी शिविर में बुधवार तड़के एक अभियान चलाया था। हालांकि, उसने इश बात से इनकार किया कि उसने जानबूझकर पत्रकारों को निशाना बनाया था।